व्यापारियों की समस्या बताई तथा ज्ञापन सौंपा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने रविवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात की तथा उत्तर प्रदेश में जी एस टी विभाग द्वारा व्यापारियों के यहां जनरल सर्वे छापे किये जाने की समस्या बताई । जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद से राजनाथ सिंह को अवगत कराते हुए कहा प्रदेश में जनरल छापो की वजह से प्रदेश के विभिन्न जिलो के व्यापारियों में भय की स्थिति है तथा व्यापारी छापे के डर से दुकानें बंद कर रहे हैं जोकि उचित नहीं है । उन्होंने रक्षा मंत्री से विषय का संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप करते हुए तत्काल जनरल सर्वे छापे रोकने की मांग की।

श्री गुप्ता ने बताया कि उन्होंने रक्षा मंत्री से कहा यदि किसी व्यापारी की शिकायत हो उसके वहां ही केवल जांच होनी चाहिए ।इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने रक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। श्री गुप्ता ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिंह ने किसी भी स्तर पर व्यापारियों का उत्पीड़न ना होने का आश्वासन दिया ।