निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा ने कसी कमर,,, पार्टी मुख्यालय में आयोजित हुई बैठक,, प्रदेशाध्यक्ष ने दी विस्तार से जानकारी

रिपोर्ट – सरफुद्दीन

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज राजधानी लखनऊ में स्थित पार्टी कार्यालय के मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया । आज हुई इस बैठक में निकाय चुनाव की तैयारियों के अलावा अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया ।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया को दी विस्तार से जानकारी

आज हुई इस बैठक के संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक 5 व 6 को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। संगठन के विषयों को नीचे तक पहुंचाने के लिए उसके प्रारूप में आज यहां पर प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ व जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की है। उन्होंने कहा 1 महीने तक अपने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के प्रारूप में हमें नीचे तक बैठकें करनी है संगठनात्मक विषय हैं संगठनात्मक विषयों के रूप में हम लोग चर्चा करेंगे उन्होंने दूसरे विषय नगर निकाय चुनाव का है नगर निकाय चुनाव का भी।

बैठक को सम्बोधित करते प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

इन बैठकों में निकाय चुनाव का भी विषय रहेगा भाजपा ने अपने संगठन के स्तर पर चुनाव की तैयारियां हमने की हैं और आरक्षण फाइनल होने के बाद अधिसूचना जारी होने के बाद अब मैं अलग अलग कमेटी चयन समिति बना दी है उनके द्वारा प्रस्तावित होकर उस चयन की प्रक्रिया को हम लोग पूरा करेंगे और उस की प्रक्रिया के साथ भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारियों के साथ नगर निकाय चुनाव में जाएगी और उन्हें पूरा विश्वास है कि हमारी सरकार ने जो काम किए हैं हम निश्चित रूप से इस चुनाव में बड़ी सफलता प्राप्त करेंगे।

Subscribe our channel on YouTube : up news sirf sach

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer