मौत जीवन का अंत करती है रिश्तों का नहीं,, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने शेयर किया डायरेक्टर के साथ का यह वीडियो

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन के बाद अभिनेता अनुपम खेर ने उनको याद करते हुए एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह डायरेक्टर सतीश कौशिक के सर पर तेल मालिश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई में पंचतत्व में विलीन हुए डायरेक्टर सतीश कौशिक के शव को जब संस्कार के लिए ले जाने लगा तो वह काफी देर तक शव के पास ही बैठे-बैठे अपनी आंखें गीली करते रहे। देर रात अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया जिसमें वह एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक के सर की मसाज कर रहे हैं और डायरेक्टर उनकी मसाज करने के तरीके की काफी तारीफ कर रहे हैं वह कह रहे हैं की एक्टर के साथ-साथ यह भी काम कर लेते हो यह मुझे अब पता चला। तब अभिनेता अनुपम खेर ने जवाब देते हुए कहा कि जब काम नहीं मिल रहा था तब वह यही काम करते थे। उन्होंने लिखा कि मौत जीवन का अंत करती है रिश्तों का नहीं।

फिलहाल उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक आज दिल्ली में निधन हो गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनको हार्ट अटैक हुआ था जिसके चलते उनका निधन हुआ दोपहर में उनके पार्थिव शरीर को मुंबई ले जाया गया जहां पर उनके चाहने वालों और अपनों ने उनके अंतिम दर्शन किए। इसके बाद उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया । फिलहाल फिल्मी दुनिया मैं सबको हंसाने वाले डायरेक्टर सतीश कौशिक इस तरह से रुला कर चले जाएंगे यह किसी ने भी सोचा नहीं था पर नियति को यही मंजूर था।

यह वीडियो किया शेयर

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer