बुधवार की सुबह फ़िल्म जगत से एक बहुत दुःखद खबर प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नब्बे के दशक में नुक्कड़ और सर्कस जैसे टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले दिग्गज अभिनेता समीर खाखर का आज मुंबई में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह पिछले कुछ दिनों से कई बीमारियों का सामना कर रहे थे। और आज उन्होंने 71 साल की उम्र में उपचार के दौरान दुनियां को अलविदा कह दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार समीर खाखर को उनके किरदार ‘खोपड़ी’ के लिए काफ़ी प्रसिद्धि मिली.
उनके छोटे भाई गनेश खाखर ने निधन की पुष्टि करते हुए बताया है कि ‘उन्हें कल सुबह सांस लेने में तकलीफ़ हुई। उन्होंने बताया कि डॉक्टर के कहने पर हमने उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया. उनके कई अंग फेल होने के कारण आज सुबह उनका निधन हो गया।
