गाजियाबाद । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गाजियाबाद पहुंचे । यहां पर उन्होंने पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव के दिवंगत वाई रवि यादव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

भाजपा सरकार पर किया प्रहार
गाजियाबाद में मीडिया से बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा का समाजवादी पार्टी से सीधा मुकाबला है । समाजवादियों को सरकार से लड़ना है डीएम एसपी से लड़ना है । बीजेपी के झूठ से लड़ना है इनके टीवी चैनलों से लड़ना है सोचो कितना कड़ा मुकाबला है। उन्होंने कहा कि जब इनसे स्वास्थ सुविधाओं के बारे में पूछोगे तो यह तमंचा बोलेंगे। इनसे पूँछो कि आपने पढ़ाई सस्ते करने का वादा किया था तब यह तमंचा बोलेंगे। आप उनसे पूछेंगे नदिया साफ नहीं कर पाए तो तमंचा बोलेंगे। उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है इस सरकार की महंगाई की वजह से घर पर बहुत संकट आ गया है इनके पास महंगाई का जवाब नहीं है।
