यूपी परिवहन निगम की इलेक्ट्रिक बसों को संचालित करने वाली संस्था पर सायबर हैकरों का हमला,, मैनुअल बन रहे टिकट

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की इलेक्ट्रिक बसों की टिकटिंग करने वाली संस्था पर पर साइबर हैकरों ने अटैक किया है। साइबर अटैक से इलेक्ट्रिक बसें फिलहाल मैनुअल तरह से टिकट व अन्य काम कर रही हैं । इस सम्बंध में संस्था द्वारा साइबर हैकरों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की इलेक्ट्रिक बसों को संचालित करने की जिम्मेवारी नवी मुंबई की संस्था मैसर्स बेबवर्क्स द्वारा संचालित की जाती है। संस्था द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की इलेक्ट्रिक बस टिकटिंग प्रणाली का रखरखाव किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात्रि मैं साइबर हैकरों ने वेबवर्क्स के डाटा सर्वर को हैक करते हुए इंक्रिप्ट कर दिया गया। इससे टिकटिंग प्रणाली समेत कुछ अन्य कामों में भी व्यवधान उत्पन्न हो गया । इस संबंध में परिवहन निगम द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार निगम बसों के संचालन को मैनुअल टिकटिंग के माध्यम से कराते हुए समस्त क्षेत्रों मैं बसों का संचालन पूर्व की भांति हो रहा है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer