पिछले 3 दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों के बीच पहुंचे पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक,, कही ये बड़ी बात

यौन उत्पीड़न के खिलाफ पिछले 3 दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों को आज पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक का साथ मिल गया है । बुधवार को पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पहलवानों के बीच पहुंचे और उनको दिलासा देते हुए कहा कि वह उनके हर हाल में साथ हैं।

सतपाल मलिक ने कही ये बात

दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के बीच में पहुंचे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि यह लड़ाई हमारे देश की बेटियों के सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि हमें याद है कि जब कोई बेटी कोई आरोप लगाती है तो उसका सबूत नहीं मांगा जाता है उसको मान लिया जाता है कि यह सही है। उन्होंने इस संबंध में भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार को आरोपी पर मुकदमा दर्ज करने और उसे बर्खास्त करने में 1 मिनट भी नहीं लगाना चाहिए था मगर ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह उनके साथ हैं उन्होंने और क्या-क्या कहा आप भी सुनिए

अपने सम्बोधन में कही ये बात

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer