Lucknow news । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है ।
पुलिस कमिश्नर के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के त्रिवेणी नगर तृतीय शिवपुरम के रहने वाले शिव किशोर आर्मी से रिटायर्ड है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनका बेटा अनिकेत कनौजिया प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था । बताया जा रहा है कि बीती रात अनिकेत ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 25 वर्षीय बेटे के आत्महत्या करने की सूचना पर घर में कोहराम मच गया । इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मृतक अविवाहित था और वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
