Lucknow news । उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को आज फिर एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल आज लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस नेता रमेश श्रीवास्तव ने हाथ का साथ छोड़कर साइकिल की सवारी कर ली है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष आज उन्होंने सपा की सदस्यता ली है। इस अवसर पर लखनऊ की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा भी उपस्थित थी।
सपा मुखिया श्री यादव ने उम्मीद जताई है कि रमेश श्रीवास्तव के आने से नगर निकाय के चुनावों में समाजवादी पार्टी को बढ़त मिलेगी। उल्लेखनीय है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रहे रमेश श्रीवास्तव पिछले काफी समय से कांग्रेस पार्टी के लिए सक्रिय थे और आज उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। यह कांग्रेस के लिए आज फिर बड़ा झटका माना जा रहा है। बता दें आपको बीते कल ही कल ही लखनऊ के शहर दक्षिणी अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह डीपी ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा जॉइन कर ली थी। और आज रमेश श्रीवास्तव ने पार्टी को छोड़ दिया है।
समाजवादी पार्टी द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार आज लखनऊ कायस्थ समाज के संयोजक मनीष हिंदवी ने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर लखनऊ के कायस्थ समाज द्वारा नगर निकाय चुनावों में मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
