यूपी के सुल्तानपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक,, कही ये बात

Sultanpur news । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक शनिवार को सुल्तानपुर में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। यहां पर उन्होंने लंभुआ नगर पंचायत और सुल्तानपुर नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा व कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम श्री पाठक ने भाषण के दौरान मंच से कमल पर वोट,अपराध पर चोट का नारा देते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रवीन कुमार अग्रवाल व 25 वार्डों के भाजपा सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

वही शनिवार को गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा बांदा में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा होने पर डिप्टी सीएम ने कहा वह अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं। हमारी सरकार की कड़ी पैरवी के चलते लोगों को न्याय मिल रहा है जिसके खौफ से अपराधी अपराध नहीं कर रहे हैं।जो कर रहे हैं वह जेल में हैं या तो ऊपर है।लंभुआ में जनसभा को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय त्रिपाठी व 15 सभासदों के समर्थन में मतदान करने की अपील की। जनसभा को संबोधित करने के बाद डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर शहर के पुलिस लाइन उतरा यहां भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला शहर के तिकोनिया पार्क पर पहुंचा।यहां कार्यक्रम स्थल पर भाजपा के प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी शंकर गिरि,जिला अध्यक्ष डॉ आरए वर्मा विधायक विनोद सिंह व पार्टी प्रत्याशी प्रवीन कुमार अग्रवाल सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं व पूर्व जिलाध्यक्षों ने अंगवस्त्र,माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा भाजपा प्रत्याशी प्रवीन कुमार अग्रवाल जीत रहे हैं उन्हें और अच्छे मतों से जिताइए।उन्होंने कहा पहले उत्तर प्रदेश में सपा का गुंडाराज चलता था। उन्होंने कहा सपा के लोग खाली मकान दुकान व पलाट कब्जा करने का काम करते थे।डिप्टी सीएम ने कहा समाजवादी पार्टी का नारा है खाली प्लाट हमारा है। उन्होंने कहा 2017 में भाजपा सरकार आने के बाद हमने संगठित अपराध, गुंडों माफियाओं के नेटवर्क को ध्वस्त किया है।उन्होंने कहा हमने खुद देखा है एक एक गाड़ी में 10-10 बंदूक भर के चलते थे। किसी माता बहन किसी व्यवसाय को धमकाने का काम करते थे।डिप्टी सीएम ने कहा आज गले में तख्ती लगाकर अपराधी, गुंडे व माफिया जीवन की भीख मांग रहे हैं।
उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गुंडई और आराजकता अभी जनता भूली नहीं है।डिप्टी सीएम ने अपने उद्बोधन में केंद्र व प्रदेश सरकार की आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड व किसान सम्मान निधि जैसी तमाम योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा जब यहां पर तीसरे इंजन की सरकार बन जाएगी तो वह केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत लागू करेंगी।और सुलतानपुर को माडल शहर के रूप में विकसित करेगी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer