चौकीदार के बेटे का रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव,,जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट – संजय सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के नारायणखेड़ा गांव स्थित घर से निकले चौकीदार के बेटे का शव शनिवार की रात टिकरा गांव के बाहर से गुजरी रेलवे लाइन के ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर विनोद यादव ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार निगोहां के उतरावां मजरा नारायणखेड़ा गांव निवासी चौकीदार फूलचंद का बेटा सनी (19वर्ष) जो शनिवार शाम घर से निकला था,जिसके कुछ घंटे बाद रात 8:30बजे के करीब सनी का शव टिकरा गांव के पीछे से गुजरी रेलवे लाइन के ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। उधर से गुजरे लोगो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगो को बुलाकर शिनाख्त कराने के प्रयास किया तो मौके पर पहुंचे चौकीदार फूलचंद्र ने मृतक की शिनाख्त अपने बेटे सनी के रूप में की।जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में युवक द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की बात पता चली है।वही परिजनो ने भी किसी पर भी कोई आरोप नही लगाया है,पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer