छत्तीसगढ़ में भाजपा को लगा बड़ा झटका,, इन बड़े आदिवासी नेता ने छोड़ा कमल का साथ,थामा हाथ

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को आज एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल यहां भाजपा के एक बड़े नेता डॉ नंद कुमार साय ने इस्तीफा देकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व अन्य नेताओं के समक्ष नंद कुमार साय ने भाजपा की सदस्यता ली।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में नंदकुमार साय आदिवासी समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्री साय बीजेपी से 3 बार विधायक और तीन बार राज्यसभा सांसद भी रहे थे इसके अलावा वह राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं । आज उन्होंने भाजपा का साथ छोड़ हाथ का साथ ले लिया है।

प्रदेशाध्यक्ष को भेजा इस्तीफा

डॉ आनंद कुमार साय ने प्रदेश अध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में कहा कि इस पार्टी में उनकी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से उनकी पार्टी के लोग उनके विरुद्ध षड्यंत्र कर रहे हैं और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं इसी वजह से वह अपना त्यागपत्र दे रहे हैं । पढ़िए उनके द्वारा भेजा हुआ पत्र

प्रदेशाध्यक्ष को भेजा ये पत्र

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer