उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को प्रतापगढ़ दौरे पर पहुंचे । यहां पर सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ जनपद उनके लिए महत्वपूर्ण जनपद है। उन्होंने कहा कि कभी इस जनपद में यहां के महापुरुषों ने और किसानों ने इस जनपद को अमृत फल आंवला के साथ जोड़ करके इस आंवले के माध्यम से लोगों की सेहत को सुधारने का काम किया था। मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि एक समय ऐसा भी आया था जब प्रतापगढ़ के किसानों ने आंवले से मुंह मोड़ कर के दूसरे कार्यों में अपना हाथ आजमाना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि यहां की कभी पहचान एपीएल की बंदी के बाद प्रतापगढ़ ऐसा लगा कि जैसे जिस प्रतापगढ़ के बारे में कहा जाता था की ना सौ पढा एक प्रतापगढ़ा यानी सौ पढ़े लिखो पर एक प्रतापगढ़ का व्यक्ति भारी पड़ जाता था लेकिन भाई-बहन की जोड़ी ने और बुआ और बबुआ की पार्टियों ने यहां पर एपीएल बंद कर दिया और आंवले की खेती से किसानों ने पहले से ही मुंह मोड़ लिया था और विकास के कार्यों में फिरौती शुरू हो गई व्यापारी परेशान हो गया जिन नौजवानों के हाथों में स्कूल का बैग होना चाहिए था उनके हाथों में तमंचे पकड़ाए गए थे।
