बाबा केदारनाथ धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए आज यह बड़ी खबर है। आज बाबा केदारनाथ धाम में मौसम बहुत खराब होने की वजह से यात्रा को पूरी तरह से सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए रोक दिया गया है। इस बात की जानकारी उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दी। डीजीपी श्री कुमार ने कहा कि आज केदारनाथ जी में भारी बर्फबारी हुई है और यहां पर बर्फबारी अभी भी जारी है। मौसम यहां पर बहुत खराब है इस वजह से यात्रा को आज पूरी तरह से रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश श्रीनगर फाटा से रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि जो यात्री कल आए थे उन्हें सुरक्षित निकाल दिया गया है। यहां मौसम को देखते हुए ऐसी कंडीशन नहीं है कि यहां पर ज्यादा यात्री रोक पाए । उन्होंने कहा कि वह देशवासियों से अपील करते हैं कि कल के लिए उनकी एडवाइजरी का इंतजार करें।
