प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक चुनावी सभा को संबोधित किया । जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 10 मई का दिन मतदान का दिन बहुत दूर नहीं है और बीजेपी का संकल्प है कि कर्नाटक को नंबर 1 बनाना है कर्नाटक में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना और कर्नाटक को मैन्युफैक्चरिंग सुपरपावर बनाना है । प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस वोट मांग रही है और कह रही है कि हमारा एक नेता रिटायर्ड होने वाला है। वह आपका वोट इसलिए चाहती है क्योंकि उनका एक नेता रिटायर्ड हो रहा है।
Download our app for the latest news : uttampukarnews

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आपका एक वोट इसलिए चाहती है क्योंकि बीजेपी सरकार के फैसलों को जनहित के योजनाओं और यहां के लोगों के कल्याण के लिए जो काम किए हैं उन सब को पलटना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कुछ भी कर ले लेकिन यहां पर एक आवाज सुनने को मिलता है कि इस बार बीजेपी की सरकार। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि देश में जहां भी लोग शांति और प्रगति चाहते हैं वह सबसे पहले अपने राज्य से कांग्रेस को बाहर कर देते हैं अगर समाज में शांति है तो कांग्रेस शांत नहीं बैठ पाती अगर देश प्रगति करता है तो कांग्रेसी से बर्दाश्त नहीं कर पाती कांग्रेस की राजनीति बांटो और राज करो पर आधारित है। सुनिए क्या कहा,, हमारी चैनल, up news sirf sach on YouTube
