Lucknow news । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हेड कांस्टेबल ने वर्दी को कलंकित करते हुए एक छात्रा के साथ छेड़खानी की । सरेराह हेड कांस्टेबल द्वारा की गई इस घृणित घटना का वीडियो एक महिला ने बना लिया जो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता की मां ने कैंट थाने में मामला दर्ज कराया । इसके बाद एक्टिव हुई पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करना शुरू कर दिया है । आला अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद हेड कांस्टेबल को सस्पेंड भी कर दिया गया है।
यह था मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था जिसमें बाइक चला रहा एक वर्दी वाला एक छात्रा के साथ चलते चलते ही छेड़खानी कर रहा था । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हेड कांस्टेबल द्वारा की जा रही इस घृणित घटना का एक महिला ने वीडियो बना लिया जो बाद में वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा के परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने कैंट थाना में मामला दर्ज करा दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है।
डीसीपी दक्षिणी ने दी विस्तार से जानकारी
हेड कांस्टेबल द्वारा की गई घटना के संबंध में लखनऊ के dcp दक्षिणी राहुल राज ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि आरोपी है कांस्टेबल को सस्पेंड करते हुए उसे हिरासत में ले लिया गया है। देखिये पूरी खबर अपनी चैनल up news sirf sach पर
