उत्तर प्रदेश में आज हो रहे प्रथम चरण के निकाय चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला । वोट डालने के बाद बाहर निकले सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से मताधिकार करने की अपील की। बता दे आपको उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के लिए आज प्रथम चरण के अंतर्गत 37 जनपदों में वोट डाले जा रहे हैं। इसी कड़ी में देश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए गोरखपुर में वोट डाला ।

अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज नगर निकाय चुनाव 2023 के लिए गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मतदान हमारा अधिकार होने के साथ ही प्रमुख कर्तव्य भी है अपने नगर निकाय को और अधिक सशक्त करने के लिए आप भी मतदान अवश्य करें। देखिये पूरी खबर चैनल पर
