Lucknow news । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के लोगो एंथम एवं मशाल की लॉन्चिंग की। इस अवसर पर केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी लखनऊ में मौजूद रहे।

सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कही ये बात
लोगो की लॉन्चिंग के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का आयोजन उत्तर प्रदेश को प्राप्त हो रहा है और उत्तर प्रदेश इस माह के अंतिम पखवाड़े में इन आयोजनों को प्रदेश के चार महत्वपूर्ण नगरों में आयोजित करेगा। सीएम योगी ने कहा कि आप सबने पिछले 9 वर्ष के अंदर भारत को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए देखा होगा । भारत के बारे में दुनिया की धारणा को बदलते हुए भी देखा है और भारत के प्रत्येक नागरिक के मन में एक नया विश्वास भी आप सब ने महसूस किया होगा ।
उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स भी उसी धारणा को बदलने और उस विश्वास को बदलने का एक नया प्रतीक है । उन्होंने कहा कि कितना परिवर्तन हुआ है एक दशक पहले खेल और खिलाड़ियों के प्रति लोगों के मन में अच्छी धारणा नहीं हुआ करती थी सामान्यतः लोगे मानते थे कि खेल एक अनावश्यक कार्य है और यह समय बर्बादी की बात करते थे। लेकिन आज इसके बारे में लोगों की धारणा बदली है परिवार के लोग मिलकर के बच्चे को प्रोत्साहित करते हैं और ऐसा नहीं कि भारत के लिए खिलाड़ियों के प्रति कभी कोई नकारात्मक दृष्टि रखता हो भारतीय मनीषा ने तो हमेशा इस बात को कहा कि शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम् यानी धर्म के जितने भी साधन है वह स्वस्थ शरीर से ही संभव हो सकते हैं और स्वस्थ शरीर उसी को प्राप्त होगा जो नियम या संयम से रहता होगा अनुशासन में रहता होगा।
