(रिपोर्ट – संजय सिंह )
लखनऊ। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) लखनऊ शाखा की ओर से शुक्रवार को रीवर बैंक कालोनी स्थित आईएमए भवन में नि:शुल्क अस्थमा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 55 मरीजों की नि:शुल्क जांच व उपचार किया गया।
इस शिविर में रोगियों की पीएफटी (पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट) जांच नि:शुल्क की गई तथा इन्हेलर थेरेपी के बारे में मरीजों को जानकारी दी गयी। चिकित्सकों ने मरीजों को नि:शुल्क इन्हेलर और दवाइयों का भी वितरण किया।
उ0प्र0 में लगभग 60 लाख अस्थमा के रोगी
आईएमए लखनऊ के सचिव डा. संजय सक्सेना ने बताया कि उ0प्र0 में लगभग 60 लाख अस्थमा के रोगी हैं। धूम्रपान, प्रदूषण व फास्ट फूड के बढ़ते प्रचलन के कारण प्रदेश व देश में अस्थमा की रोगियों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि अस्थमा के निदान हेतु पी0एफ0टी0 जांच की जाती है। अस्थमा का सही उपचार इन्हेलर चिकित्सा है जोकि चिकित्सक की सलाह से नियमित रूप से लेना चाहिए। आईएमए के उपाध्यक्ष डा. अजय वर्मा ने इस अवसर पर बताया कि अस्थमा का उचित इलाज इनहेलर चिकित्सा है जो कि अपने अस्थमा विषेषज्ञ की सलाह पर नियमित होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि अस्थमा के रोगियों को धूम्रपान व प्रदूषण से बचना चाहिए तथा शुद्ध शाकाहारी भोजन, हरी सब्जियां व फल प्रचुर मात्रा में खाना चाहिए। बच्चों तथा अस्थमा के रोगियों को फास्ट फूड का सेवन नहीं करना चाहिए। रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के जूनियर डा. अमन वर्मा, डा. जगदीश पटेल, डा. आकाश भारद्धाज एवं डा. रनजीत रमन ने भी अस्थमा रोगियों का परीक्षण किया।
