उत्तर प्रदेश एटीएस की टीमों ने रविवार को पीएफआई के सक्रिय सदस्यों की तलाश में यूपी के कई शहरों में छापेमारी की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एटीएस की टीमों ने लखनऊ से 2 लोगों को हिरासत में भी लिया है। प्रभासाक्षी के अनुसार यूपी के कई शहरों में पीएफआई सदस्यों की तलाश में एटीएस ने सात मई को ताबड़तोड़ छापेमारियां की है। राज्य के कई शहरों में ये कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक एटीएस की टीम ने लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, आजमगढ़ समेत की शहरों में ये छापेमारी की है। टीम ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया है और पीएफआई सदस्यों की तलाशी की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एटीएस ने ये अभियान यूपी एसटीएफ के साथ मिलकर चलाया है जिसके तहत गाजियाबाद और मेरठ से कई संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने गाजियाबाद के मोदीनगर में भोजपुर के कलछीना में छापेमारी की। वहीं लखनऊ, मेरठ से भी एक युवक को हिरासत में लिया गया है। प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार एसटीएफ ने सूचना के आधार पर हर उस जगह छापेमारी की है जहां पीएफआई के सदस्यों के होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक कुल पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि सभी युवकों पर राष्ट्रविरोध गतिविधियों में शामिल थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बता दें कि पीएफआई के कनेक्शन को लेकर पहले भी राज्य में कई छापेमारियां की जा चुकी है। एनआईए की टीम भी इस सिलसिले में पहले छापेमारी कर चुकी है। बीते दिनों मारे गए छापे में रामपुर में टीम ने छापा मारा था। मगर उस समय टीम को कुछ हाथ नहीं लगा था। इस दौरान टीम खाली हाथ ही वापस लौटी थी। माना जा रहा है कि पीएफआई से कनेक्टिविटी को लेकर कई मोबाइल नंबरों को भी सर्विलांस पर लगाया गया है। पुलिस सर्विलांस के जरिए ही दबिश को अंजाम दे रही है।
