
Jalaun news । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में बीती देर रात एक युवती ने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उरई कोतवाली क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना पाकरमौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार जालौन जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र के शांतिनगर में रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीती देर रात उस होनहार छात्रा ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार मारकर आत्महत्या कर ली। अचानक घर मे चली गोली से वहाँ कोहराम मच गया। आनन फानन में परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि एक सब्जेक्ट में उसके नंबर कम थे इसी के चलते वह परेशान थी और इसी के चलते उसने गोली मारकर सुसाइड कर लिया ।

अपर पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
इस संबंध में जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि कोतवाली उरई क्षेत्र की घटना है रात में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई के एक युवती ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से सुसाइड कर लिया । इस सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची युवती की उम्र लगभग 18 साल थी। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
