
उरई हाइवे चौकी पर तैनात थे सिपाही भेदजीत सिंह
Jalaun news । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में बेखौफ बदमाशों ने एक सिपाही को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना होने पर वहां हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने बदमाशों की तलाश में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगालने के साथ ही अन्य तरह से बदमाशों की तलाश करना शुरू कर दिया है ।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जालौन जनपद के उरई में तैनात एक सिपाही भेद जीत सिंह उरई कोतवाली के हाईवे चौकी पर तैनात थे । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देर रात सिपाही भेदजीत सिंह को एक संदिग्ध बाइक आती दिखाई दी। इस पर उन्होंने उस पर टॉर्च मारते हुए रोकने का प्रयास किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिपाही को देखते ही बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गए और बदमाश गोलियां चलाते हुए मौके से फरार हो गए । रिपोर्ट के अनुसार यह घटना उरई कोतवाली क्षेत्र में हुई इस घटना से वहां हड़कंप मच गया और आनन-फानन में एसपी जालौन डॉक्टर इराज राज शर्मा समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिपाही हत्या के बाद पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश के लिए जुटी हुई है।
एसपी ने दी विस्तार से जानकारी
जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध में एसपी जालौन ने मीडिया को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह दुखद घटना है जिसमें हमारे विभाग के एक कांस्टेबल भेद जीत सिंह को गोली लगी जिससे उनकी मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि सिपाही भेद जीत सिंह कुछ लड़कों का पीछा कर रहे थे उसी दौरान गोली चली जिससे उनकी मृत्यु हो गई ।

उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए चार टीमें लगाई गई है । जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

