
Lucknow news. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज एक रिटायर्ड आईएएस के बेटे ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। विकासनगर थाना क्षेत्र में अचानक हुई इस घटना से घर में कोहराम मच गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस कमिश्नर मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार विकास नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 के रहने वाले प्रेम नारायण द्विवेदी आईएएस अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद यहीं पर रहते हैं । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिटायर्ड आईएएस प्रेम नारायण द्विवेदी का बेटा पीयूष द्विवेदी फ्रांस में नौकरी करता था और वह वहीं पर अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ में रहता था। पुलिस के अनुसार 6 माह पूर्व पीयूष द्विवेदी फ्रांस से वापस आकर अपने घर पर रह रहा था और आज सुबह पीयूष द्विवेदी ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से बाथरूम में गोली मारकर सुसाइड कर ली। घर में अचानक चली गोली से वहां हड़कंप मच गया आनन-फानन में परिवार के लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने पीयूष को लहूलुहान हालत में बाथरूम में पड़ा देखा। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर मीडिया सेल के अनुसार यह बताया जा रहा है कि पीयूष द्विवेदी की पत्नी और बच्चे अभी भी फ्रांस में ही हैं और वह नौकरी छूट जाने की वजह से यहां आ कर रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन की बात कह रही है।

