कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती : बिना कोचिंग किए 98% अंक लाया छात्र अर्पित मिश्रा,,

Subscribe our channel on YouTube : up news sirf sach

लहरों से डरकर नौका कभी पार नहीं होती।
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।।

Lucknow news । प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन द्वारा कही यह पंक्तियां यूपी की राजधानी लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में रहने वाले उस होनहार छात्र के ऊपर बिल्कुल सटीक बैठती हैं जिसने बिना कोचिंग के सिर्फ घर में रहकर लगन के साथ पढ़ाई की और उसका परिणाम आज सबके सामने आ गया। यह मैं बात कर रहा हूं राजधानी लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र के चौधरी टोला कुर्सी रोड के रहने वाले अर्पित मिश्रा की जिन्होंने कड़ी मेहनत करने के बाद सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लाकर परिवार का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।

अर्पित मिश्रा को प्राप्त अंक


उल्लेखनीय है कि आज सीबीएसई ने 10वीं और बारहवीं की परीक्षा के परिणाम घोषित किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज सीबीएसई ने 12 वी और 10वी के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। आज आये 12 वी के परिणाम में लखनऊ के चौधरी टोला कुर्सी रोड के रहने वाले छात्र अर्पित मिश्रा ने 98 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार का सीना चौड़ा कर दिया है।

परीक्षा परिणाम आने से गदगद चाचा ने कही यह बात

12 की परीक्षा में 98% अंक लाने वाले अर्पित के संबंध में उनके चाचा पूर्व सभासद व भाजपा नेता संजय मिश्रा ने बताया कि अर्पित सेंट्रल अकैडमी मैं बारहवीं का छात्र रहा है। और उसने बिना किसी कोचिंग के सिर्फ घर पर रहकर अपनी पढ़ाई को लक्ष्य बनाया और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वह बिना रुके पढ़ता रहा और इसका परिणाम यह रहा कि आज आए रिजल्ट मैं अर्पित को 98 प्रतिशत अंक मिले हैं अर्पित द्वारा प्राप्त की इस उपलब्धि ने पूरे परिवार का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer