सगाई के बंधन में बंधे आप नेता राघव चड्डा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा

आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने शनिवार को दिल्ली में परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई कर ली।

आप नेता राघव चड्ढा ने ट्विटर पर शेयर की ये तस्वीरें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सगाई की खबरों पर अब तक चुप्पी साधने वाला ये जोड़ा फंक्शन के बाद बाहर मीडिया के सामने आया है। दोनों ने काफी रोमांटिक पोज भी दिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति और राघव की सगाई के बाद मीडिया वालों में मिठाई भी बांटी गई। आप नेता और बॉलीवुड अभिनेत्री की सगाई की जानकारी एक दूसरे ने ट्वीट के माध्यम से दी।
इस दौरान परिणीति ने पेस्टल कलर का कुर्ता पहना था, जिसे उन्होंने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए मैचिंग लेस दुपट्टे के साथ पेयर किया था, जबकि राघव चड्ढा ने पवन सचदेव की अचकन पहनी थी। इस कपल ने एक जैसी पोस्ट शेयर कर इस बड़ी खबर की घोषणा की।

परिणीति चोपड़ा ने किया ये ट्वीट
राघव चड्ढा ने किया ये ट्वीट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer