
कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली प्रचंड जीत का समर्थन उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने करते हुए भाजपा पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक तो झांकी है अभी पूरा हिंदुस्तान बाकी है।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है। जबकि भारतीय जनता पार्टी को वहां सिर्फ 66 सीटों पर ही जीत मिली है। कांग्रेस को मिली प्रचंड जीत के बाद उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय रावत ने भाजपा पर करारा प्रहार किया है।
संजय राउत ने कही ये बात
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उद्धव गुड के नेता संजय रावत ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि कर्नाटक तो झांकी है अभी पूरा हिंदुस्तान बाकी है उन्होंने कहा कि कर्नाटक ने दिखाया है कि जनता तानाशाही को पराजित कर सकती है कांग्रेस जीत गई जिसका मतलब बजरंगबली का आशीर्वाद कांग्रेस के साथ था। हमारे गृह मंत्री अमित शाह बोल रहे थे कि भाजपा हार गई तो दंगे होंगे कर्नाटक शांत है और खुश है कहां है दंगे।

