सिपाही की हत्या कर फरार हुए दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर,,इस जनपद की पुलिस को मिली सफलता

Jalaun news । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में पुलिस और एसओजी की टीमों ने दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद मार गिराया उरई कोतवाली क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में एक इंस्पेक्टर भी घायल हुए हैं । पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाश काफी शातिर थे और इन्होंने बीते दिनों हाईवे चौकी पर तैनात सिपाही भेद जीत सिंह की हत्या की थी तभी से फरार चल रहे थे और पुलिस की टीमें इनको तलाशने में जुटी थी तभी इनसे मुठभेड़ हो गई और दोनों मुठभेड़ के बाद मार गिराए गए।

एसपी ने दी विस्तार से जानकारी

पूरी खबर चैनल पर

जालौन जिले के उरई क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद मारे गए दोनों बदमाशों के संबंध में एसपी जालौन ने विस्तार से जानकारी दी। मीडिया से बात करते हुए एसपी जालौन डॉक्टर ईराज राजा ने बताया कि 9 और 10 तारीख के रात की घटना में कांस्टेबल भेद जीत सिंह की बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई थी । उन्होंने बताया कि जब सिपाही बदमाशों के पीछे भागे थे तभी उनकी हत्या कर दी गई थी। उन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की 4 टीमें लगातार लगी हुई थी ।

इसी आधार पर पुलिस टीमों को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश यहां आने वाले हैं। इसी आधार पर पुलिस की टीमें नाकाबंदी कर लगी थी तभी बदमाश आए और उन्होंने पुलिस टीमों पर फायर कर दिए जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोलियां चलाई जिसमें 2 बदमाश घायल हुए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया। दोनों के नाम कल्लू और रमेश है दोनों उरई के ही रहने वाले हैं। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer