
Hamirpur news । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बेखौफ बदमाश ने गोली चला दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बदमाश द्वारा चलाई गई गोली एक दरोगा के हाथ में जा लगी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया । इस संबंध में पुलिस का कहना है कि बदमाश की तलाश के लिए टीम जुटी हुई है।
एसपी ने दी विस्तार से जानकारी
हमीरपुर जनपद में बदमाश द्वारा चौकी प्रभारी को गोली मारने के संबंध में जिले की पुलिस अधीक्षक ने बयान जारी करते हुए कहा कि चार-पांच दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति असलाह के साथ नजर आ रहा था । आज चौकी इंचार्ज पतारा सुरेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि वह व्यक्ति गांव में मौजूद है । इस सूचना पर चौकी प्रभारी टीम के साथ दबिश देने गए थे तभी झाड़ियों के पीछे छिपे बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी जो चौकी प्रभारी के हाथ में जा लगी। उन्होंने कहा कि चौकी प्रभारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। बदमाश को पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


