
Chhatisgadh news।छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार मैं सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक सवारियों से भरी पिकअप वैन और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पलारी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बलौदाबाजार में हुई इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार के पलारी थाना क्षेत्र में स्थित गोंडा ब्रिज पर 1 सवारियों से भरी पिकअप में ट्रक ने टक्कर मार दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अचानक हुई इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में एक बच्चा व एक महिला समेत छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिकअप वैन में 2 दर्जन से अधिक लोग सवार थे तभी यह गोंडा ब्रिज के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना
छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार में हुई इस दर्दनाक घटना के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन को घायलों के हर संभव मदद करने के निर्देश जारी किए हैं।


