
हाल ही में रिलीज हुई द केरला स्टोरी फिल्म पश्चिम बंगाल में बैन को लेकर फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से एक बार फिल्म देखने की अपील की है । उन्होंने कहा कि अगर फिल्म अच्छी ना लगे तो वह बहस कर सकते हैं ।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में रिलीज हुई चर्चित फिल्म द केरला स्टोरी पश्चिम बंगाल में बैन है और वहां पर यह फिल्म नहीं दिखाई जा रही है। फिल्म ना दिखाए जाने को लेकर फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की है कि वह एक बार फिल्म देखें और अगर उनको फिल्म अच्छी ना लगे तो हम उस पर बहस करेंगे। निदेशक श्री सेन ने कहा कि जब सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया तो उस पर कोई बैन नहीं लगा सकता । उन्होंने कहा कि आप फिल्म पसंद कर सकते हैं ना पसंद कर सकते हैं लेकिन जबरदस्ती रोक नहीं सकते। कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य का काम होता है और यह बैन लगाने का कोई बहाना नहीं हो सकता।

