लखनऊ में 2000 के जमा हुए 90 करोड़ के नोट,,


2000 नोट बदलने पर बैंकों की व्यवस्थाएं हुई चाक चौबंद

(Bne)

लखनऊ। लखनऊ की सभी बैंकों की 905 तथा प्रदेश की 12000 शाखाओं ने ₹2000 के नोट जमा करने तथा बदलने हेतु व्यवस्थाएं कर ली है भीड़ बढ़ने पर अलग से काउंटर भी लगाए जाएंगे तथा आवश्यकतानुसार पुलिस की सहायता ली जाएगी। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने आज जानकारी दी। उन्होंने बताया भीड़ बढ़ने की संभावना नहीं है, क्योंकि प्रचलन में 2000 के नोट बहुत कम है। आमजन को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि नोट बदलने तथा जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है। श्री तिवारी ने बताया जिन खाताधारकों की केवाईसी ओके हैं वह अपने खाते में 2000 के कितने भी नोट जमा कर सकते हैं जनधन खाते में केवल ₹10000 के नोट जमा होंगे। यह नोट 23 मई से 30 सितंबर 2023 के बीच सभी बैंकों तथा आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों में बदले जा सकेंगे। इस बीच यह नोट वैध मुद्रा/ सरकुलेशन में बने रहेंगे। आज लखनऊ की सभी बैंकों तथा सीडीएम मशीन मिलाकर 2000 के लगभग 90 करोड़ के नोट जमा किए गए। लखनऊ में 128 सीडीएम मशीनें लगी है जिसमें एसबीआई की 89 मशीनें हैं सीडीएम में एक व्यक्ति ₹49900 जमा करा सकता है। हम आमजन से अनुरोध करेंगे कि स्वयं सुनिश्चित कर ले कि आपके पास कोई नकली नोट तो नहीं है क्योंकि नकली नोट जमा करने के प्रयास पर उनके विरुद्ध एफ आई आर की जाएगी। बैंकों ने नकली नोट जांच के लिए पूरे इंतजाम किए हुए हैं।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer