
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राजकीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रदेश में कार्यरत राजकीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में अब राज्य कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 38 परसेंट से बढ़कर 42 परसेंट हो जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दी ये जानकारी
उत्तराखंड में कार्यरत राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को बढ़ाने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। जारी किए गए ट्वीट में कहा गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार के राजकीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने को स्वीकृति प्रदान की है । DA में हुई बढ़ोतरी से लगभग तीन लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए ट्वीट में यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के हित में महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के बाद उत्तराखंड में अब महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% हो जाएगा।


