बाइक सवार बदमाशों ने युवक को सरेबाज़ार मारी गोली,, मचा हड़कंप,,जांच में जुटी पुलिस

Lucknow news । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में आज शाम उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल कवर बेचने वाले एक युवक को गोली मार दी। सरेबाजार हुई इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और गोली मारने वालों की तलाश करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि गोली मारने वाले युवकों की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जानकीपुरम थाना क्षेत्र के भवानी बाजार के पास अंकित सिंह नाम का युवक मोबाइल के कवर आदि बेचने का काम करता है। बताया जा रहा है कि आज शाम अंकित अपनी दुकान पर मौजूद था उसी समय वहां पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने अंकित को गोली मार दी। सरेबाजार हुई इस घटना से वहां हड़कंप मच गया । सरेबाजार हुई इस गोलीकांड की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य तरह से बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है ।

अपर पुलिस उपायुक्त ने दी जानकारी

जानकीपुरम के भवानी बाजार में युवक को गोली मारने की घटना के संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम 7 बजे के लगभग अंकित सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह जो मोबाइल की दुकान चलाता है भवानी बाजार चौराहे पर उसे बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारी है । उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डाक्टरों ने बताया कि उसकी हालत खतरे से बाहर बताया है।

उन्होंने बताया कि गोली मारने वालों की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer