कोर्ट में पेशी पर आए हत्यारोपी ने खाया जहरीला पदार्थ अस्पताल में मौत,,जांच में जुटी पुलिस

Jhansi news । उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में स्थित कचहरी परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब पेशी पर आए एक कैदी ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और इसमें जो भी दोषी होगा उसे सजा दी जाएगी ।।

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी विस्तार से जानकारी

Asp ने दी घटना की ये जानकारी

झांसी जनपद के कचहरी परिसर में हुई इस घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि रोहित सन ऑफ सुखदेव जो बबीना थाना क्षेत्र मैं हुई हत्या के मुकदमे में 2020 से जेल में था । आज कोर्ट में उसकी पेशी थी उसे लॉकअप से पेशी पर ले जाते समय जो सिपाही उसके साथ थे वह उसे उनकी पैरवी करने वाले वकील के चेंबर में ले गए जहां पर उसने पानी मांगा और पानी पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा है कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है इसमें जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer