
रिपोर्ट – संजय सिंह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक को अवैध तमंचे के साथ स्टंट करना मंहगा पड़। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोसल मीडिया पर बुधवार को गोसाईंगंज क्षेत्र से तमंचे के साथ स्टंट करते हुए विडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंटबाज को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
तमंचे के साथ स्टंट करने वाले युवक को गिरफ्तार करने के बाद लखनऊ की डीसीपी अपर्णा कौशिक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अवैध तमंचे के साथ स्टंट करने वाले को गोसाईगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तो वही गोसाईंगंज इंस्पेक्टर दीपक पाण्डेय के मुताबिक जंगमत खेडा गोसाईंगंज के रहने वाले विकास उर्फ गोलू ने तमंचे के साथ स्टंट करते हुए अपना वीडियो बना कर सोसल मीडिया पर डाल था। जिसकी जानकारी होने के बाद दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर उंसके पास से 315 बोर के देसी तमंचा बरामद कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

