
पिछले काफ़ी समय से तिहाड़ जेल में बंद है दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत मिल गई है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनको सुप्रीम कोर्ट ने चिकित्सीय आधार पर छह हफ्ते की अंतरिम जमानत दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन पिछले काफी समय से मनी लांड्रिंग के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। रिपोर्ट के अनुसार बीते कल वह तिहाड़ जेल की बाथरूम में स्लिप होकर गिर गए थे इसके बाद उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज उनको चिकित्सीय आधार पर सुप्रीम कोर्ट से छह हफ्ते की अंतरिम जमानत मिल गयी है। रिपोर्ट के अनुसार उनको दिल्ली से बाहर जाने की इजाजत नहीं है रिपोर्ट में कहा गया कि बाहर वह गवाहों को किसी भी प्रकार से प्रभावित ना करें ।

