
Mainpuri news । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मैनपुरी में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने मैनपुरी में कई औद्योगिक एवं विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। मैनपुरी में आज हुए इस कार्यक्रम में स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के बेटे और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात
मैनपुरी में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की राजनीति में श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी का नाम बहुत ही गौरवशाली तरीके से लिया जाता है उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे उन के सानिध्य में उनके साथ सांसद के रूप में कुछ दिनों तक काम करने का सौभाग्य मिला सीएम योगी ने कहा कि संसद में उनका स्वभाव अपनी सहजता सरलता वह प्रत्येक व्यक्ति के साथ सहयोग करने का था उन्होंने कहा कि 1998 से लेकर 2001 तक उन्हें देखने और सुनने का मौका मिला था सीएम योगी ने कहा कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया 9 बार देश की संसद में 9 बार सांसद के रूप में चुने गए । मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि जब श्रीमंत सिंधिया उच्च शिक्षा प्राप्त कर भारत बापस आये तो मात्र 26 वर्ष की उम्र में वह सांसद चुने गए।
प्लेन क्रैश में हुआ था निधन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीमंत माधवराव सिंधिया का वर्ष 30 सितंबर 2001 में उस समय मैनपुरी में विमान दुर्घटना में निधन हो गया था जब वह विमान पर सवार होकर जा रहे थे।

