
Lucknow news । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर हाईस्कूल और इन्टरमीडिएट में उत्तीर्ण मेधावी चार छात्राओं को लैपटाप देकर उनका उत्साह बढ़ाया।

श्री यादव ने यूपी बोर्ड इण्टरमीडिएट 2022 में उत्तीर्ण कानपुर कर्नलगंज की कुमारी अनुष्का सोनकर, विधूना औरैया की कुमारी आकांक्षा, यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में उत्तीर्ण ग्वालियर रोड आगरा की कुमारी सिमरन, हाईस्कूल परीक्षा 2022 में सीबीएससी बोर्ड से पास जालौन की शौर्य भदौरिया को लैपटाप प्रदान किया।

इस अवसर पर श्री यादव ने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
जारी किए गए बयान में कहा गया कि स्मरणीय है समाजवादी सरकार के दौरान करीब 20 लाख छात्र-छात्राओं को लैपटाप देकर उनको पढ़ाई-लिखाई में आगे पढ़ने का मौका दिया। लेकिन भाजपा सरकार ने छात्रों को लैपटाप देने का वादा तो किया लेकिन उसे पूरा नहीं किया। भाजपा झूठे वादे करती है। भाजपा के झूठे वादो को नौजवान, छात्र-छात्राएं सभी समझ गए हैं।

