
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर करारा प्रहार किया है। नए संसद भवन को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा किए जा रहे विरोध को लेकर आज यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर प्रहार किया है । उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों को यह सबसे अधिक ईर्ष्या है कि एक गरीब का बेटा इतना लोकप्रिय कैसे हो गया?
उल्लेखनीय है कि देश की नई संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। विपक्षी पार्टियों का यह कहना है कि देश की राष्ट्रपति इस संसद भवन का उद्घाटन करें और इसी बात को लेकर विपक्ष ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का विरोध करते हुए उसमें शामिल ना होने की बात कही है। विपक्षी पार्टियों के द्वारा किए जा रहे विरोध को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज विपक्षी पार्टियों पर ट्वीट करते हुए प्रहार किया है।
यह किया ट्वीट

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा कि सत्ता वियोग में तड़पते कांग्रेस सहित भाजपा और मोदी विरोधी विपक्षी नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन को पचा नहीं पा रहे हैं विरोध सामंती मानसिकता है एक गरीब का बेटा दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता क्यों बन गया कांग्रेस को ईर्ष्या की आग करेगी खाक ।

