Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नए संसद भवन का उद्घाटन : पीएम मोदी ने किया साष्टांग प्रणाम कर किया नए संसद भवन में प्रवेश,,देखिये पूरा वीडियो

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया। प्रभासाक्षी के अनुसार प्रधानमंत्री श्री मोदी पारंपरिक परिधान में नए संसद भवन के द्वार संख्या-एक से संसद परिसर के भीतर आए और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ईश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ‘गणपति होमम्’ अनुष्ठान किया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आज का दिन सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन से सशक्तिकरण के साथ ही राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेंगी

प्रधानमंत्री ने ‘सेंगोल’ (राजदंड) को दंडवत प्रणाम किया और हाथ में पवित्र राजदंड लेकर तमिलनाडु के विभिन्न अधीनमों के पुजारियों का आशीर्वाद लिया। इसके बाद ‘नादस्वरम्’ की धुनों के बीच प्रधानमंत्री मोदी सेंगोल को नए संसद भवन लेकर गए और इसे लोकसभा कक्ष में अध्यक्ष के आसन के दाईं ओर एक विशेष स्थान में स्थापित किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस. जयशंकर और जितेंद्र सिंह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुछ कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। ( साभार प्रभासाक्षी ) देखिये पूरा वीडियो

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer