प्रेमिका के घर बुर्का पहनकर मिलने जा रहा था आशिक,, हुआ ये हश्र

Lover was going to meet his girlfriend wearing a burqa, then see what happened

Kanpur news today : कहते हैं इश्क नचाए जिसको यार वह फिर नाचे बीच बाजार ; जी हां इश्क का भूत बहुत ही खराब होता है । यह बात कानपुर नगर में देखने को मिली जहां पर एक आशिक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बुर्का पहनकर उसके घर पहुंच गया । उसकी चाल ढाल से ग्रामीणों को शक हुआ और उसे पकड़ लिया तब जाकर यह पूरा मामला खुला। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पहले तो आशिक की जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है।

एसीपी ने दी विस्तार से जानकारी

देखिये पूरी खबर अपनी चैनल : up news sirf sach

कानपुर के घाटमपुर में बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे आशिक के संबंध में एसीपी दिनेश शुक्ला ने विस्तार से जानकारी दी ।

घटना की जानकारी देते acp दिनेश शुक्ला

उन्होंने बताया कि अंसार पुत्र शमसुद्दीन जिला औरैया का रहने वाला है इसके ताऊ के लड़के की ससुराल नौबस्ता पश्चिमी थाने क्षेत्र में है अजय बुर्का पहनकर अपने भाई की ससुराल आया था अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया था इसे स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस द्वारा इसे थाने लाया गया है इससे पूछताछ की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer