
नालों की सफाई कराने के बाद अधिकारियों को दिये एक सप्ताह में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश
(रिपोर्ट – संजय सिंह)
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने दो दिन पूर्व शपथ ग्रहण करने के बाद आज से ही लखनऊ की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के अभियान में जुट गई हैं। इसी कड़ी महापौर श्रीमती खर्कवाल ने सोमवार को लखनऊ शहर की स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था संबंधी कार्यो का स्थलीय निरीक्षण पर जोन छह के चौक इलाके में पहुंची।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगर आयुक्त क्षेत्रीय पार्षद,अनुराग मिश्रा व अपर नगर आयुक्त ए.पी., मुख्य अभियंता नगर अभियंता एवं जोनल अधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चौक काली जी बाजार वार्ड में महापौर ने यहां स्थित नाले का सफाई कार्य देखा। अभियंत्रण विभाग द्वारा नालें की सफाई कार्य कराया गया है, किन्तु निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नाले में पानी की निकासी निर्बाध रूप से नही हो रही थी।

इस सम्बन्ध में संबंधित को निर्देशित किया गया कि जहां नाले का प्रवाह ठीक नही है उन स्थलों पर पुन: सफाई कार्य कराया जाय। चरक चौराहे के पास नीबू पार्क की ओर जाने वाले पाटा नाला व कंचन मार्केट नाला का भी निरीक्षण किया गया। नाला सफाई का कार्य असंतोषजनक पाया गया। जिसका महापौर ने तत्काल सही तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। इसके अलावा टण्डन का फौव्वारा के पास अकबरी गेट ढ़ाल स्थित इरफानिया मदरसा के पास सरकटा नाले के निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारी कार्य करते हुए पाये गये। इस सम्बन्ध में सफाई श्रमिकों को कार्य के दौरान गम बूट, ग्लव्स एवं हेलमेट आदि सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।

इसी तरह से काली जी बाजार में देहला कुआँ स्थित कवर्ड नाले को खुलवाकर सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। उक्त नाले की सफाई का कार्य ठीक नहीं मिला। साथ ही नगर निगम जोन-6 कार्यालय के पीछे गली की सफाई भी ठीक नही मिली। जिस पर महापौर ने जोन 6 के सभी 19 नालों को पुन: सफाई समुचित ढंग से कराने का निर्देश दिया। महापौर द्वारा निरीक्षण उपरांत समस्त बिन्दुओं पर दिये गये निर्देशो अनुपालन सुनिश्चित कर लिखित सूचना , आख्या एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश संबंधित को दिये गये है।
If you have any news : uttampukarnews8@gmail.com

