
Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सी ओ ऑफिस में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उरई स्थित पुलिस लाइन में हुई इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जालौन जनपद के उरई में सी ओ ऑफिस में तैनात हेड कांस्टेबल जयचंद प्रजापति में तैनात थे। बताया जा रहा है कि बीती देर रात जयचंद प्रजापति ने उरई पुलिस लाइन में स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जयचंद प्रजापति ने 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे और वह बांदा जिले के निवासी थे। घटना की जानकारी तब हुई जब उनके सहकर्मी वहां पहुंचे तब इस घटना की जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है कि आखिर क्या बजह है कि हेड कांस्टेबल ने फाँसी लगाकर जान दी । पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है।

