
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को मुंबई में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर मैं पूजा अर्चना कर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया । पूजा अर्चना करने के बाद केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने मीडिया से बात भी की ।
मीडिया से कही यह बात
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार के शानदार 9 वर्ष पूरे हुए हैं इसलिए वह सिद्धिविनायक मंदिर में आशीर्वाद लेने आए हैं। वही उनका आभार भी प्रकट करने आए हैं ।उन पर सबका आशीर्वाद रहा मोदी जी की सरकार में देश लगातार आगे बढ़ा है । श्री ठाकुर ने कहा कि बीते कल जो मोरगन स्टैंनले की रिपोर्ट आई है उसमें भी यह कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था 7.2 फ़ीसदी की दर से वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में बढ़ने की उम्मीद है दुनिया भारत मैं उम्मीद रखती है । श्री ठाकुर ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि मोदी जी के 9 वर्ष सुशासन और गरीब कल्याण के रहे जहां गरीबों को 3:30 करोड़ से ज्यादा मकान बना कर दिए हैं 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बना कर दिए 9 करोड़ 60 लाख सिलेंडर बहनों को मुफ्त सिलेंडर दिए नल से जल घर पहुंचाने का काम किया।

