
Jaunpur news । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में गुरुवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक बैंक कर्मचारी का गोली लगा हुआ शव बरामद हुआ। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच करना शुरू कर दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है।
सीओ ने दी विस्तार से जानकारी

जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमती नदी पर बने पुराने पुल के पास बैंक कर्मचारी का शव मिलने की सूचना के संबंध में क्षेत्राधिकारी ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना चंदवक अंतर्गत गोमती नदी पुराने पुल के पास शाम को लगभग 7:15 के आसपास एक डेड बॉडी मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की गई। उन्होंने बताया कि यह प्रकाश में आया कि मृतक एचडीएफसी बैंक चंदवक में तैनात था जिसका नाम मुकेश त्रिपाठी पुत्र राजेश त्रिपाठी जो मड़ियाओं का रहने वाला है। मृतक की मोटरसाइकिल वही पुल के पास खड़ी मिली। घटनास्थल के पास से पुलिस को पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद हुए। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच चल रही है।

