(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी)
Auraiya news today । उप्र के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी लाभपरक योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरी क्षमता के साथ धरातल पर संचालित कराएं जिससे उनका लाभ प्रत्येक पात्र को मिल सके और योजनाओं का उद्देश्य भी पूर्ण हो।

श्री पाठक ने समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि मरीजों को बाहर से दवा लाने के लिए पर्ची न लिखी जाए और जो दवाएं कम उपलब्ध है उन्हें तत्काल खरीदा जाए, इस संबंध में फ्लैक्सी भी लगाई जाए की दवा बाहर से नहीं लानी होगी। उन्होंने आयुष्मान कार्ड को लक्ष्य के सापेक्ष बनाने के लिए और तेजी लाने को कहा साथ ही यह भी कहा कि इसकी लगातार समीक्षा की जाए जिससे लक्ष्य प्राप्ति शीघ्रता से हो सके। उन्होंने उप केंद्र पर आने वाले मरीजों की संख्या के बारे में पूछा और मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि आप अपने स्तर से स्वास्थ्य विभाग से संबंधित रिक्त पदों को भरें जिससे सभी को इलाज मिल सके। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास नगरीय एवं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, स्वयं सहायता समूह, पीएमजीएसवाई, मनरेगा, जल जीवन मिशन, किसान सम्मान निधि, पंजीकृत श्रमिकों की विभिन्न योजनाओं, राजस्व वसूली, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि की समीक्षा की। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि ओवरलोडिंग आदि के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होती है इस संबंध में क्या कार्यवाही की गई व निर्देश दिए कि समय-समय पर जांच कर कटिया आदि का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि विद्युत की राजस्व वसूली भी बढ़ाई जाए। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित किया कि आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर ग्राम प्रधानों की बैठक बुलाएं और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पौधा बिना अभिभावक के रोपित न किया जाये जिससे उसे सूखने से बचाया जा सके। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि कायाकल्प योजना के अन्तर्गत शीघ्रता से सभी विद्यालयों को पूर्ण कराएं। उपमुख्यमंत्री श्री पाठक ने मत्स्य विभाग की योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए अभिहित अधिकारी, मत्स्य को निर्देश दिए कि मत्स्य पट्टा आवंटन में परंपरागत मछुआ समुदाय के लोगों को वरीयता दी जाए।

श्री पाठक ने बाल विकास पुष्टाहार (आंगनबाड़ी केंद्रों) के संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त की और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया की केंद्रों पर बच्चों के उपयोगार्थ खिलौना किट तत्काल क्रय कर उपलब्ध कराई जाए ताकि बच्चे उनसे खेल सके। श्री पाठक ने ग्राम पंचायत भवन पर संचालन हेतु कार्मिकों की तैनाती तथा ब्राडबैंड व कंप्यूटर आदि के संचालन की कार्यवाही पूर्ण क्षमता से कराने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा की ऐसे पंचायत भवन जहां भी विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है और उनका कार्य पूर्ण होने संबंधित प्रमाण पत्र दे दिया गया है इसके संबंध में जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई किए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने यह भी कहा कि सामुदायिक शौचालयों को उपयोगार्थ खुला रखा जाए उनमें किसी भी स्थिति में ताला नहीं लगना चाहिए। श्री पाठक ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सफाई कर्मी अपना-अपना कार्य निर्धारित ग्रामों में पहुंचकर करें इसके अतिरिक्त उन्हें किसी अन्य ड्यूटी पर न लगाया जाए और यदि कहीं पर कोई अन्य ड्यूटी कर रहा है तो तत्काल वापस बुलाया जाए। जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत की जा रही कार्रवाई को तेजी से पूर्ण कराने को कहा और यह भी निर्देश दिए कि पाइप लाइन डालने के उपरांत कार्यदायी संस्था को सड़क पूर्व स्थिति में तैयार करनी होगी तभी उसका भुगतान किया जाए।
उन्होंने इस अवसर पर राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिए की दाखिल खारिज आदि के मामले शीघ्रता से निस्तारित किए जाएं जिससे किसी को समस्या उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने घरौनी आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि निराश्रित गौवंशो को पकड़कर गौशालाओं में भिजवाने हेतु कैटल कैचर क्रय कराएं तथा पशुओं के टीकाकरण आदि हेतु जनपद में उपलब्ध सभी एंबुलेंस को चालक आदि की व्यवस्था कर उनका संचालन करना सुनिश्चित करें जिससे पशुओं का टीकाकरण एवं उनकी देखभाल हो सके।
Download our app on playstore for the latest news : uttampukarnews


उपमुख्यमंत्री ने जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि एससी-एसटी एक्ट, गैंगेस्टर, महिला संबंधी अपराध, पास्को एक्ट आदि में चार्जशीट निर्धारित समय में दाखिल की जाए और साथ साक्ष्य आदि ऐसे हों कि अपराधी किसी भी स्थिति में बचने न पाए और उसे अपने किए अपराध का दण्ड अवश्य मिले। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि अपराधी अन्य जनपद से आकर कोई वारदात करते हैं तो संबंधित जनपद के अधिकारियों से वार्ता कर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले आपसी झगड़े को रोकने के लिए संबंधित थानाध्यक्ष मुखबिर प्रणाली को सक्रीय करें जिससे समय रहते अपराधों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस को गश्त के लिए स्कूटी की व्यवस्था कराई जाएगी। इस अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लगभग 88 लाभार्थियों को नाविक किट, आवास की चाबी, प्रमाण पत्र, ट्राई साइकिल, गोद भराई, कृषि हेतु ट्रैक्टर चाबी आदि के द्वारा लाभान्वित किया। बैठक के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

उक्त अवसर पर सांसद प्रोफेसर डॉ रामशंकर कठेरिया, जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया, लोक सभा सांसद कन्नौज प्रतिनिधि रिया शाक्य, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडे, अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे, जिला महामंत्री कौशल राजपूत,जिला मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा सहित संबंधित अधिकारी एवं जनपद प्रतिनिधि उपस्थित रहे।।
Contact for advertisement : 9415795867

