Rahul Gandhi news । कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज पिछले 1 महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रही महिला खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए भाजपा सरकार पर करारा हमला किया है। कांग्रेस नेता श्री गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि 25 अंतर्राष्ट्रीय मेडल लाने वाली बेटियां सड़कों पर न्याय की गुहार लगा रही है जबकि दो एफ आई आर मैं यौन शोषण के घिनौने आरोपों वाला सांसद प्रधानमंत्री के सुरक्षा कवच मैं महफूज
Download our app on playstore for the latest news : uttampukarnews

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर उन महिला खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है जिन्होंने देश का नाम रोशन करते हुए कई मेडल जीते हैं। महिला खिलाड़ियों का आरोप है कि कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महिला खिलाड़ियों के साथ यौन उत्पीड़न किया है। पिछले 1 माह से अधिक समय से धरना प्रदर्शन कर रही इन महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद दिल्ली में कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। अब इन खिलाड़ियों का कहना है कि जब तक कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वह अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगी। इसी मामले को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कही यह बात
कांग्रेस के वृक्ष नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुये भाजपा सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि 25 अंतरराष्ट्रीय मैडल लाने वाली बेटियां – सड़कों पर न्याय की गुहार लगा रहीं हैं, 2 FIR में यौन शोषण के 25 घिनौने आरोपों वाला सांसद – प्रधानमंत्री के सुरक्षा कवच में महफूज, बेटियों के इन हालात की जिम्मेदार मोदी सरकार है


