उड़ीसा के बालासोर में शुक्रवार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है ।अचानक हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में 50 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 200 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। अचानक हुई घटना पर मौके पर राहत बचाव कार्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ स्थानीय प्रशासन भी जुटा हुआ है।

उड़ीसा के बालासोर में हुई इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों को हर सम्भव सहायता करने के निर्देश जारी किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना के बाद बाद रेल बजट ने मुआवजे का एलान किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उड़ीसा के बालासोर जिले में चेन्नई हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन और एक अन्य ट्रेन आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई वीडियो रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में अभी तक 50 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 350 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
कार्यकारी निदेशक ने दी जानकारी

उड़ीसा के बालासोर में हुई इस दुखद घटना के संबंध में सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक अमिताभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जानकारी आ रही है कि शाम 7:00 बजे के आसपास कोरोमंडल एक्सप्रेस जोकि हावड़ा के पास से चलकर चेन्नई के लिए चलती है वह बालासोर के पास उसके करीब 10 से 12 कोच पटरी से उतर गए जो अपॉजिट पटरियों पर लुढ़क गए उधर से दूसरी तरफ से यशवंतपुर से हावड़ा की तरफ से आने वाली ट्रेन आ रही थी उसके भी 3 – 4 कोच भी पटरी से उतर गए ।

उन्होंने बताया कि रेलवे पूरी तरह से राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि एजीएम मौके पर पहुंच गए हैं इसके अलावा डॉक्टर्स की टीम भी वहां पहुंच गई है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की एंबुलेंस भी मौके पर ही है दिल्ली से भी सर्वोच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
कार्यकारी निदेशक ने बताया कि सहायता नंबर जारी किया गया है और यह नंबर हावड़ा का हेल्पलाइन नंबर 263 8 2217
खड़कपुर का हेल्पलाइन नंबर 897 207 3925 व दूसरा नंबर 933 239 2339
बालासोर का नम्बर 8249591559
प्रधानमंत्री ने ट्रेन दुर्घटना पर व्यक्त किया दुख

उड़ीसा के बालासोर में हुई इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और पूरी स्थिति का जायजा लिया।
गृहमंत्री ने व्यक्त किया दुःख
गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है उन्होंने कहा कि उड़ीसा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना बेहद पीड़ादायक है एनडीआरएफ की टीम पहले ही दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुकी है शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
रेल मंत्री ने किया मुआवजा का एलान

उड़ीसा के बालासोर में हुई इस दुःखद घटना पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुःख व्यक्त करते हुए मुआवजे का एलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेल मंत्री ने एलान किया है कि मृतक के परिजनों को 10 लाख गम्भीर रूप से घायल को 2 लाख रुपये व मामूली चोटें आने वालों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जायेगा।