बालासोर रेल दुर्घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया

UP CM Yogi Adityanath condoles Balasore train accident

सीएम ने दुर्घटना को हृदय विदारक बताते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदनाएं

Lucknow । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की ओडिशा के बालासोर में हुई दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने रेल दुर्घटना को अत्यंत ही दु:खद और हृदय विदारक बताया है।

सीएम योगी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दुर्घटना को लेकर शोक प्रकट करते हुए कहा है कि ”उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है।”

बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम दर्दनाक रेल हादसा हो गया। जिले के बाहानगा स्टेशन के निकट शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के ऊपर कोरोमंडल एक्सप्रेस के चढ़ने से ये हादसा हुआ है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer