Lucknow GRP charabag को मिली ये बड़ी कामयाबी,,,

Lucknow GRP Charabag got this big success,,,

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग जीआरपी टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल चारबाग जीआरपी टीम ने दो ऐसे शातिर मोबाइल चोरों को धर दबोचा है जो ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों के कीमती मोबाइल पार कर दिया करते थे । जीआरपी टीम ने इन दोनों को धर दबोचा है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों शातिर बदमाश हैं और दोनों के कब्जे से बड़ी संख्या में चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं जिनकी बाजार में कीमत लगभग ₹10 लाख है।

बरामद मोबाइल कीमत लगभग 10 लाख

सीओ जीआरपी ने दी विस्तार से जानकारी

चारबाग की जीआरपी टीम द्वारा पकड़े गए दो शातिर मोबाइल चोरों के संबंध में सीओ जीआरपी संजीव सिन्हा ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों में से राजू प्रसाद नोनिया पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जबकि बंटी कुमार पंडित झारखंड का रहने वाला है।

Download our app on playstore for the latest news : uttampukarnews

सीओ जीआरपी श्री सिन्हा ने बताया कि दोनों काफी शातिर है और यह है ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के कीमती मोबाइल चोरी कर के फरार हो जाते थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों शातिरों के कब्जे से 62 मोबाइल बरामद हुए जो इन्होंने यात्रियों के पास से गायब किए थे। और इन बरामद मोबाइलों की कीमत बाजार में लगभग ₹10 लाख है।

पूरी खबर चैनल पर

झारखंड व पश्चिम बंगाल में बेचते थे सस्ते में मोबाइल

सीओ जीआरपी श्री सिन्हा ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह यात्रियों से लूटे व चोरी किए गए मोबाइलों को झारखंड व पश्चिम बंगाल में सस्ते दामों में जाकर बेच दिया करते थे।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer